Parliament में Triple Talaq Bill पर Ravi Shankar Prasad ने विपक्ष को जमकर सुनाया | वनइंडिया हिन्दी

2018-12-28 42

Law Minister Ravi Shankar Prasad Thursday said the Triple Talaq bill, which seeks imprisonment for Muslim men accused of instant divorce, is not about politics but empowerment and justice for women, as the Lok Sabha began a discussion on the contentious legislation.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्रिपल तलाक विधेयक को चर्चा के लिए रखते हुए इसके बारे में कहा कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन तलाक असंवैधानिक घोषित करने की पृष्ठभूमि में यह विधेयक लाया गया है.... जनवरी 2017 के बाद से तीन तलाक के 417 वाकये सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि पत्नी ने काली रोटी बना दी, पत्नी मोटी हो.. ऐसे मामलों में भी तीन तलाक दिये गए हैं...

#TripleTalaqBill #RaviShankarPrasad #LokSabha